Ticker

6/recent/ticker-posts

कलयुगी माँ ही निकली 2 माह की मासूम बच्ची की कातिल, आखिर क्यों दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात को दिया था अंजाम....पढ़े खबर

उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक माँ ने अपनी 2 माह की बच्ची को ही मौत के घाट उतार दिया। पहले तो बच्ची की माँ पुलिस को गुमराह करती रही बाद में महिला ने खुद अपने जुर्म को कुबूल कर लिया है। 

महिला ने बताया कि रविवार को मैंने खुद बच्ची को घर के बगल में बने नाले में फेंक दिया था। और वह प्रशासन को गुमराह करती रही लेकिन पुलिस की काफी खोजबीन के बाद बच्ची को गोताखोर की मदद से बगल में ही बने नाले से सोमवार को मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया।


इस तरह उतारा मौत के घाट

महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। साथ ही वह बच्ची का भरण पोषण एवं देखरेख नहीं कर पा रही थी। वह उससे इतनी तंग आ गई थी कि उसने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। और बगल में ही बने नाले में बच्ची को जिंदा फेंक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई।


ये है मामला....

रविवार को 112 पुलिस को सूचना मिलती है कि एक बच्ची घर से लापता हो गई है। जिस पर तत्काल 112 पुलिस और स्थानीय पुलिस पहुंचती है। और जांच-पड़ताल शुरू कर देती है। मामला इतना गंभीर हो जाता है कि डॉगस्कॉट एवं अन्य टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचती हैं। और बारीकी से पड़ताल को शुरू किया जाता है। करीब 12 घंटे चली इस पड़ताल के बाद 2 माह की मासूम का शव घर के बगल में ही बने नाले से बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी शक के घेरे में बच्ची की माँ खड़ी थी। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो माँ ने यह कबूल किया कि उसने ही अपनी मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। कारण एक ही रहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी। और बच्ची से तंग आकर उसने मासूम को नाले में फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई।


रविवार की सुबह गायब हुई ​थी मासूम....

मासूम की माँ ने बताया था कि बच्ची रविवार सुबह लगभग 11 बजे गायब हुई थी। पुलिस एव परिजनों को आशंका थी कोई जानवर उसे उठाकर खेत या जंगल में न लेकर चला गया हो इस ​लिए परिजन और पुलिस घर से लेकर खेत और जंगल तक खोजबीन करते रहे, लेेकिन बच्ची का कुछ पता नहीें चला। बाद में पुलिस ने पूरे घर की तलाशी लेनी शुरू की। पुलिस एवं वन विभाग की टीम घर के बगल में बने नाला एवं जंगल को खंगालने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस एव गोताखोर की मदद से बच्ची के शव को नाले से बरामद कर लिया। 


2 माह पहले ही हुआ था मासूम बच्ची का जन्म....

2 माह पहले मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौराहे पर महिला ने अपनी मासूम बच्ची को जन्म दिया था। जिसके बाद से ही वह मासूम से तंग आ गई और एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया।


यह बोले झाँसी पुलिस कप्तान....

झाँसी पुलिस कप्तान राजेश एस ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि घटना के बाद से ही मासूम को खोजा जा रहा था। मासूम के शव को बगल में ही बने नाले से बरामद किया था। सक की घड़ी मासूम की माँ पर जाकर टिकी जिसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की और फिर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

रिपोर्टर- भारत नामदेव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ