Ticker

6/recent/ticker-posts

JAWA EYE के नाम पर लाखों का सट्टा करोड़ों का युवाओं ने किया इन्वेस्ट: अपराधिक व्यक्ति दे रहे मैच के माध्यम से सट्टे को बढ़ावा.... प्रशासन से शिकायत

JAWA EYE के नाम पर लाखों का सट्टा करोड़ों का युवाओं ने किया इन्वेस्ट: अपराधिक व्यक्ति दे रहे मैच के माध्यम से सट्टे को बढ़ावा.... प्रशासन से शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पूँछ राजा प्रताप सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ स्नेहा तिवारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि तहसील मोठ क्षेत्र में ऑनलाइन एक विदेशी ऐप चल रहा है। जो लोगों के पैसे डॉलर में इन्वेस्ट कराता है, और उन्हें धीरे-धीरे कमीशन के नाम पर डॉलर में ही वापस करता है। इसमें एक आईडी कम से कम 5 हजार, 10 हजार, 20 हजार में खुलती है। जो कि चैन सिस्टम है, जितना ज्यादा लोगों को जोड़ते जाओ उतना ज्यादा कमीशन मिलता जाएगा। 


तहसील मोठ क्षेत्र में लगभग 25 हजार लोग इसमें अभी जुड़े हुए हैं। और जो रोज सट्टा लगा रहे हैं, एंव उक्त लोग एक मोटी रकम फसा रहे हैं। ऐप पूछ, मोंठ, समथर, चिरगांव शाहजहापुर क्षेत्र में पूरी तरह अपने पैर पसार चुका है। तथा पूंछ नगर में एक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा है। जिसमें समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता के माध्यम से आयोजन संभव हो रहा है। इस प्रकार के आयोजनों को एक जनप्रतिनिधि के द्वारा बढ़ावा देना उचित नहीं है। यह भी कई अवैध कार्यों में संलिप्त है, इनका ग्राम समाज की गई जमीनों पर अबैध कब्जा है। यह आयोजन टूर्नामेंट होता है तो कम से कम 15000 नए लोग ऑनलाइन ऐप से जुड़ जाएंगे जो लगभग करोड़ो रूपये  इन्वेस्ट करेंगे, ऐप फर्जी है लोगों का पैसा बर्बाद हो जाएगा शासन प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह उठेंगे, जिस ग्राउंड में यह आयोजन होने वाला है उस स्कूल से परमिशन नहीं मिली है स्कूल प्रशासन ने सट्टे को बढ़ावा देने वाले ऐप को परमिशन देने से मना कर दिया है, लेकिन आयोजक उन पर दबाव बना रहे हैं। आयोजन कमेटी में जो लोग हैं उनमें कई लोग ऐसे हैं जो अभी एक साल के भीतर जेल रह कर आए हैं। इससे साफ होता है यह आयोजन जनता को उल्लू बनाने, सट्टा खिलाने और बड़े स्तर पर लोगों से पैसा लूटने के लिए हो रहा है। इस आयोजन से जुड़े हर व्यक्ति की तथा उनके खातों की जांच होनी चाहिए विदेशी पैसा कैसे कहां से किस- किस खाते में आ रहा है। 


वही इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी ने कहा कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच के लिए तत्काल पूँछ थाना अध्यक्ष को निर्देशित कर दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अगर सत्यता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ