Ticker

6/recent/ticker-posts

झाँसी के सलेमापुर बालू घाट के पट्टा धारक को NGT कोर्ट ने थमाया नोटिस.....!!

झाँसी के सलेमापुर बालू घाट के पट्टा धारक को NGT कोर्ट ने थमाया नोटिस.....!!

झाँसी के सलेमापुर बालू घाट के पट्टाधारक द्वारा NGT के नियमों को ताक पर रखकर खनन किया गया, मामला NGT कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जाँच करके दो महीने के अंदर रिपोर्ट न्यायलय में पेश करने के निर्देश दिए, बता दे कि वर्तमान में पट्टाधारक द्वारा घाट को सरेंडर कर दिया।

झाँसी का चर्चित बालू घाट सलेमापुर एक बार फिर सुर्खियों में है, घाट को बांदा के व्यापारी द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसमें वीर सिंह द्वारा NGT कोर्ट में नियमों को ताक पर रखकर खनन करने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और पट्टाधारक को NGT के नियमों के खिलाफ खनन करने का नोटिस थमाया दिया, इसके साथ ही दो सदस्यीय टीम गठित कर दो महीने के अंदर जाँच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए है, यह पहला मामला है, जब NGT ने मामले को संज्ञान में लेकर किसी बालू घाट संचालक को नोटिस थमाया है, जो झाँसी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्टर- भारत नामदेव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ