झाँसी में एसओजी का सट्टे पर सिस्टम: अंडर ट्रांसफर दरोगा का सिस्टम पर खेल जारी
झाँसी पुलिस कप्तान सुधा सिंह जुआ सट्टा एवं अबैध कार्यो की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास रथ है, लेकिन उनके ही नुमांइदे उनके अरमानों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार झाँसी कोतवाली की सिद्धेश्वर चौकी क्षेत्र में एसओजी की टीम ने एक बड़े सट्टे की फड़ पर दबिश दी, जिसमें जिले के नामचीन सट्टेबाज शामिल थे, विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि जुआ की फड़ से एसओजी टीम ने एक दर्जन से अधिक कीमती मोबाइल, लैपटॉप, लाखों की नगदी बरामद की थी, जिसके बाद जिले के नामचीन नेताओं का हस्तक्षेप शुरू हुआ और कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ा, इसके साथ ही एसओजी का सिस्टम शुरू हुआ और अंडर ट्रांसफर दरोगा का सट्टे पर सिस्टम चला जिसके बाद पूरे मामले को रफा दफा कर दिया गया, अब झाँसी में सट्टे पर सिस्टम की चर्चाएं जोरो पर है।
रिपोर्टर- भारत नामदेव
0 टिप्पणियाँ