बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा जहर नुमा मिलावटी पनीर: मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम प्रशासन
झाँसी की मोठ तहसील के बाजार में मिलावटी और घटिया खाद्य सामग्री की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है, खाने-पीने के सामानों में मिलावट कर खाद्य सामग्री खुलेआम बेची जा रहा है, जिससे लोगों की सेहत को बड़ा खतरा हो सकता है, ताजा मामला कस्बा मोंठ के सावित्री चौराहा का है, जहाँ एक दुकानदार ने घटिया और मिलावटी पनीर बेचकर उपभोक्ता को धोखा दिया, जिसके बाद उपभोक्ता ने मामले की शिकायत अधिकारियों से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पनीर निकला खराब, दुकानदार ने नहीं सुनी बात
मामला 19 नवंबर का है जब ग्राम बसोबई निवासी संजीव कुमार पुत्र दशरथ ने सावित्री चौराहा स्थित एक दुकान से पनीर खरीदा, जब संजीव कुमार ने पनीर घर ले जाकर देखा तो वह खराब और दुर्गंधयुक्त था, इस पर वह दुकानदार के पास पनीर वापस करने गया, लेकिन दुकानदार ने पनीर वापिस लेने से साफ इनकार कर दिया और युवक को धमकाने लगा कि जो करना है कर लो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
पुलिस और हेल्पलाइन में की शिकायत
दुकानदार के इस व्यवहार से नाराज संजीव ने तुरंत पुलिस और 1076 मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करायी, शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया, संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान से पनीर के नमूने लिए और उसे जांच के लिए भेजा।
मिलावट पर रोक लगाने में नाकाम प्रशासन
कस्बा मोंठ में मिलावटखोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है, बाजारों में खुलेआम मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है, दूध, पनीर, घी, तेल और मसालों में मिलावट की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं, बावजूद इसके प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा
मिलावटी खाद्य पदार्थ न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी घातक है, खाद्य विशेषज्ञों का कहना है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
रिपोर्टर- भारत नामदेव
0 टिप्पणियाँ