Ticker

6/recent/ticker-posts

UPDATE- सगे भाइयों में झगड़ा: छोटे भाई ने छुरा से गला रेता इलाज के दौरान मौत परिवार में मचा कोहराम

UPDATE- सगे भाइयों में झगड़ा: छोटे भाई ने छुरा से गला रेता इलाज के दौरान मौत परिवार में मचा कोहराम....!!

झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम कनेछा में दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से और नशे की हालत में खुद का ही गला रेत लिया, घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को मोठ अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया, वहाँ उपचार के दौरान अखिलेश की मौत हो गई।

इस बात को लेकर हुआ था भाइयों में विवाद-------

अखिलेश का बड़ा भाई मनीष सेन ग्राम सेसा बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान में काम कर रहा था, वहां छोटा भाई शराब के नशे में आ गया, बड़े ने उसकी बदहाल हालत पर चिंता जताई, उसने अखिलेश से कहा कि शराब पीना बंद कर दो और दुकान में हाथ बंटाओ, परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करने की बात कह कर डांट दिया, जिससे अखिलेश ने क्षुब्ध होकर धारदार छुरा से अपना ही गला रेत लिया।

जानकारी के अनुसार, अखिलेश और मनीष दोनों सेसा गांव में किराए की दुकान लेकर सैलून का काम करते थे, अखिलेश को कभी-कभी दौरे भी आते थे, जिससे वह कहीं भी अचेत होकर गिर जाता था, वह कभी-कभी शराब का सेवन भी करता था, उसके पिता की मौत करीब 15 बर्ष पूर्व शराब की लत के चलते हो चुकी है, बड़े भाई मनीष की एक साल पहले ही शादी हुई, बहन रजनी का 6 बर्ष पूर्व विवाह हो चुका है।

रिपोर्टर- भारत नामदेव 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ