एकलव्य की तरह विद्यार्थियों का लक्ष्य होना चाहिए अटल, फेयरवेल पार्टी में जमकर मचा धमाल
झाँसी के मोठ में फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, नगर के आधा दर्जन इंटर कालेजों के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी में जमकर धमाल मचाया, सोमवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न अध्यापकों के द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी, वहीं विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य के.सी.पी. इंटर कॉलेज डॉ रविन्द्र गुप्त ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ रविन्द्र गुप्त ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता और गुरु का सम्मान करना चाहिए, उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, वहीं छात्राओं ने कैटवॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रपाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हर विद्यार्थियों को कठिन से कठिन परिस्थिति में अपने मार्ग से नहीं हटना चाहिए समय हमेशा परिवर्तन करता है और समय के हिसाब से डटकर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते रहना चाहिए जो विद्यार्थी अपने मार्ग पर अटल रहता है उसे सफलता अवश्य मिलती है।
माध्यमिक शिक्षा संघ झाँसी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू दयाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को एकलव्य की तरह अपने कार्य पर अटल रहना चाहिए एकलव्य ने गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति बनाकर विद्या ग्रहण कर ली थी और वह अर्जुन से भी श्रेष्ठ धनुषधारी हो गए थे गुरु के मांगने पर उन्होंने अपना अंगूठा भी दान कर दिया था जब हमारा विश्वास एकलव्य की तरह होगा तो कठिन से कठिन परिस्थिति हमारा आगे बढ़ने वाला मार्ग नहीं रोक सकती ।
इस मौके पर काशी प्रसाद पूर्व प्रधान लिपिक आदर्श इंटर कॉलेज, बाबू रणधीर सिंह, केसीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय राठौर, आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार अहिरवार, अध्यापक सोमनाथ सिंह, डॉक्टर जितेंद्र खरे, मनीष दुबे, उमाशंकर पटेल ,ओमप्रकाश दांगी, सिद्धार्थ मिश्रा ,विनय मिश्रा, लेखपाल सिंह, हरिकेश, युवराज झा ,योगेंद्र खरे, राकेश यादव ,आकाश कुशवाहा सहित विभिन्न नगर के विभिन्न अध्यापक और सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन आदर्श इंटर कॉलेज के अध्यापक गोपाल सिंह यादव ने किया तथा आभार व्यक्त मयंक सर और नितिन सर के द्वारा सभी का व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ