Ticker

6/recent/ticker-posts

झाँसी कानपुर हाईवे पर लूट कांड का प्रयास: व्यापारी की लग्जरी कार पर हमला, शीशा तोड़ा अवध फूड का मालिक घायल मामला संदिग्ध

झाँसी कानपुर हाईवे पर लूट कांड का प्रयास: व्यापारी की लग्जरी कार पर हमला, शीशा तोड़ा अवध फूड का मालिक घायल

झाँसी जनपद के बहुचर्चित अवध फूड्स के ओनर से चिरगांव थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने लूट का प्रयास किया, चलती कार पर लोहा के सरिया और पत्थरों से हमला कर दिया, हमले में लग्जरी कार का कांच टूटकर लगने से वह जख्मी हो गए, उन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया।

झाँसी के ग्वालियर रोड निवासी विकास पटेल के अनुसार, पनवारी तथा उरई में अवध फूड्स की दो फ्रेंचाइजी शुरू होनी थीं, उरई कचहरी के पास उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर, वे अपने तीन दोस्तों के साथ सफारी कार में सवार होकर झाँसी अपने घर जा रहे थे, सेमरी टोल क्रॉस करने के बाद चिरगांव थाना क्षेत्र में दो किलोमीटर आगे निकले, जैसे ही उनकी कार अंधेरे में पहुंची अज्ञात बदमाशों ने उनकी चलती कार पर हमला बोल दिया, बदमाशों ने एक लोहा का सरिया तथा दो पत्थरों से गाड़ी पर हमला किया, एक पत्थर उनकी कार के वाइपर सहित शीशे में जा लगा, कांच टूट कर उनके ऊपर गिरा, जिससे हाथ में गंभीर चोट आ गई। 

इस घटना से कार में सवार चारों लोग भयभीत हो गए, उन्होंने सूझबूझ से काम लेकर, कार को करीब 2 किलोमीटर आगे एक होटल पर रोका‌, तत्काल फोन लगाकर चिरगांव थाना प्रभारी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया पीड़ित का कहना है कि थाना प्रभारी क्राइम मीटिंग में थे जिसके बाद वह झाँसी के लिए निकल गए, विकास बताते हैं कि वे लोग घटना में भयभीत हो गए, उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है साथ में काफी नगदी और सोने के अंगूठी, चेन आदि भी पहने हुए थे विकास ने कहा, अज्ञात बदमाश उनकी कार को दुर्घटनाग्रस्त कर लूटने की फिराक में थे।


पूरे मामले पर चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे का कहना है कि घटना से संबंधित कोई भी शिकायत या जानकारी नहीं दी गई, वायरल वीडियो के संबंध में जांच कराई जा रही है प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

रिपोर्टर- भारत नामदेव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ