Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्दी हुई शर्मसार: TSI ने एक बार में युवक को जड़े 24 थप्पड़ सर रिक्शे में मारा, आइसक्रीम के पैसे मांगने पर बेरहमी से पीटा....निलंबित

वर्दी हुई शर्मसार: टीएसआई ने एक बार में युवक को जड़े 24 थप्पड़ सर रिक्शे में मारा, आइसक्रीम के पैसे मांगने पर बेरहमी से पीटा....निलंबित

उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में वर्दी एक बार फिर शर्मसार हो गई जब एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने मामूली बात पर युवक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक इलाके में आइसक्रीम बेचने का काम करता है। उसने टीएसआई से आइसक्रीम के पैसे मांगे, जिससे नाराज़ होकर अधिकारी ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

टीएसआई ने एक बार में युवक को जड़े 24 थप्पड़ सर रिक्शे में मारा------

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टीएसआई युवक को एक के बाद एक कर कुल 24 थप्पड़ मारता है। इतना ही नहीं, उसने आइसक्रीम के रिक्शे पर युवक का सर मारा, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोग यह सब देखते रहे, लेकिन वर्दी के डर से कोई बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

वीडियो पर हुई कार्रवाई टीएसआई निलंबित------

इस शर्मनाक घटना पर पुलिस प्रशासन को तब हरकत में आना पड़ा जब वीडियो मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हुआ। आम लोगों में पुलिस की इस बर्बरता को लेकर आक्रोश फैल गया। मामला एसएसपी तक पहुंचने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी टीएसआई को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महकमें के अधिकारियों ने कहा कि "किसी भी अधिकारी को कानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है। दोषी सब इंस्पेक्टर राम निवास के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो आपराधिक धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।"

पीड़ित बोला पैसे मांगे तो TSI दिखने लगे गुंडई------

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली ग्रोथ सेंटर में रहने वाले पीड़ित युवक रोहित ने बताया कि वह कई बार आइसक्रीम के पैसे मांग चुका था, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। इस बार जब उसने थोड़ी सख्ती दिखाई, तो उसके साथ यह बर्बरता हुई। युवक का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

यह घटना न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वर्दी के पीछे छिपा अभिमान कैसे आम नागरिकों के लिए खतरा बन सकता है। आम जनता ने आरोपी टीएसआई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर- भारत नामदेव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ