देश की नस्लें बिगाड़ रहे सट्टेबाजों को सलाखों के पीछे भेज पाएगी झाँसी पुलिस ?
आईपीएल सट्टे के अवैध कारोबार से चंद सालों में धन कुबेर बने कई सट्टेबाजों पर झाँसी पुलिस ने शिकंजा कसा, लेकिन अब भी कुछ ऐसे सट्टेबाज हैं जो अपने सिस्टम की सेटिंग से पुलिस के आलाधिकारियों की नजरों में धूल झोंक रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सट्टा माफिया ग्रामीण इलाकों में भी है, जो कुछ वर्ष पहले छोटा मोटा व्यापार करते थे, कुछ तो थ्री व्हीलर चलाकर दो वक़्त की रोटी कमाते थे, लेकिन आज वह अपनी लग्जरी कारों में ऐश की जिंदगी गुज़ार रहा है, मऊरानीपुर में उसके शिकार बने लोग जरूर अपना सब कुछ लुटाकर वेघर हो गए हो और कुछ तो कर्ज तले दबकर दुनियां भी छोड़ चुके है, हैरत की बात यह है कि पुलिस सब जानते हुए भी इस सट्टेबाज पर हाथ नहीं डाल रही है, कहा जा रहा है उक्त सट्टेबाज मैनेज करने के एवज में मोटा नजराना कुछ खाकी वालों को देता है, सूत्रों की माने तो सट्टा माफिया के तार दुबई से जुड़े हुए हैं, जो सट्टा के व्यापार को मऊरानीपुर से बड़े स्तर पर संचालित कर रहा है, वही इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह का कहना है कि क्षेत्र में सट्टा और आईपीएल पर पूरी तरह से लगाम लगाया जाएगा और उक्त अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की सूची तैयार की जा रही है। जिनके खिलाफ जल्द ही कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्टर- भारत नामदेव
0 टिप्पणियाँ